उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस काडर में मिला प्रमोशन, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 22 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति दी है। यह पदोन्नति केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की अधिसूचना के अनुसार की गई है, जिसके तहत राज्य के नियुक्ति विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
इन अधिकारियों में सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यूपीपीएससी के उप सचिव देवी प्रसाद पाल और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता शामिल हैं।
इसके अलावा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव और कृषि विभाग में अपर निदेशक के साथ-साथ कुंभ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद को भी यह सम्मान मिला है।
वहीं दूसरी सूची में शामिल विनोद कुमार गौड़, विवेक कुमार श्रीवास्तव, सचिन कुमार सिंह, बसंत अग्रवाल, वंदिता श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, गुलाब चंद्र, राम सुरेश वर्मा, रण विजय सिंह, राजेश कुमार, योगेंद्र कुमार और नीलम जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को भी आईएएस कैडर में शामिल किया गया है।
इन सभी अधिकारियों को अब वरिष्ठ वेतनमान में कार्यभार संभालने का निर्देश जारी किया गया है। यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था में अनुभव और नेतृत्व को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।