पिछले 24 घंटों में मिले 3.62 लाख से अधिक केस, दुनिया में हर तीसरी मौत का शिकार भारत

 
पिछले 24 घंटों में मिले 3.62 लाख से अधिक केस, दुनिया में हर तीसरी मौत का शिकार भारत

भारत में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. एक-दो दिन की कमी के बाद बीते 24 घंटो में एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के नए मामले 3.5 लाख के बेंचमार्क को पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटो के अंदर कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले, जबकि इसी दौरान 4,126 लोगों की मौत हुई.

बतादें देश में फिलहाल 3704099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 19382642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके सामने अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं. यानी भारत में अभी सबसे अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं और नए केस भी मिल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.62 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,127
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.51 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.37 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.97 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.57 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 37.22 लाख

दुनिया में हो रही हर तीसरी मौत भारत में

भारत में इस वक्त हर दिन सबसे ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं और सर्वाधिक मौतें हो रही हैं जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है. रॉयर्ट्स के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, पूरी दुनिया में हो रही हर तीसरी मौत भारत में हो रही है. भारत में हर दिन औसतन 3800 मौतें हो रही हैं जबकि पूरी दुनिया में हर दिन लगभग 12 हजार मौतें हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: मंजूरी: अब यूपी के बुलंदशहर में बनेगी वैक्सीन, 30 करोड़ रुपये का बजट पास

Tags

Share this story