कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच रखना होगा 4-8 सप्ताह का अंतर, निर्देश जारी

 
कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच रखना होगा 4-8 सप्ताह का अंतर, निर्देश जारी

Vaccine: देश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए तेजी के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगवाने को लेकर एक गाइडलाइन जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने बताया है कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह और विशेषज्ञों की ताजा समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया कि कोविशील्ड की दोनों खुराक के बीच में 4-6 सप्ताह की जगह 4-8 सप्ताह तक का अंतराल होना चाहिए. इस बारे में केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लिखा है. 

आपको बता दें कि कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में बनाया जा रहा है. फिलहाल भारत में अभी सबसे अधिक उपयोग इसी वैक्सीन का हो रहा है. इसको लेकर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने कहा है कि यह नियम कोवाक्सिन टीकाकरण के लिए नहीं है. कोवाक्सिन की दोनों खुराक के बीच में अब 4-6 सप्ताह का ही अंतर रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373933322632499202

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसका अमल कराने के लिए राज्य सरकारों को पत्र लिखा गया है. इसमें दावा किया गया है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो ये ज्‍यादा लाभदायक होगी.

आपको बता दें कि ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक देने में 3 से 4 सप्ताह के अंतर की जगह 12 सप्ताह का अंतराल रखने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: अब दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी रैंडम टेस्टिंग

Tags

Share this story