उत्तर प्रदेश में 40 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानिए कौन कहां भेजा गया

 
उत्तर प्रदेश में 40 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानिए कौन कहां भेजा गया

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के 40 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. जिसमें कई जिलों के आईएएस अफसर शामिल हैं. कई अफसरों के दिन में तो कई के रात में तबादले किए गए हैं. आपको बता दें कि इस सूची में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. यह सूची उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है.

इन जगहों पर हुई है पोस्टिंग

➡हेकाली झिमोमी, प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार

➡अनीता मेश्राम, मुख्य स्टाफ़ अफसर CS प्रोजेक्ट

➡रणवीर प्रसाद, सचिव राजस्व विभाग

➡शमीम अहमद, सचिव उच्च शिक्षा विभाग

➡वीरेंद्र कुमार सिंह, एमडी PCDF बनाए गए

➡कुमार प्रशांत, विशेष सचिव गृह बने

➡शेषमणि पांडेय, विशेष सचिव हथकरघा

WhatsApp Group Join Now

➡चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, AIG स्टाम्प विभाग

➡कृष्ण कुमार विशेष सचिव, APC शाखा

➡देवेंद्र सिंह कुशवाहा, विशेष सचिव APC शाखा

➡राजेंद्र पेंसिया, वीसी आगरा प्राधिकरण

➡अरुणा मौली, सीडीओ फर्रुखाबाद

➡विपिन जैन, जेएमडी जल निगम

➡पूजा पांडेय, विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण

➡राधेश्याम, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग

➡केके गुप्ता, संयुक्त आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग

➡अमन देव, दुली ACEO नोएडा

➡रिया केजरीवाल, सीडीओ बलरामपुर

➡अनुज मलिक, सीडीओ कुशीनगर

➡राजा गणपति, निदेशक स्वास्थ्य विभाग

➡प्रेरणा सिंह, सीडीओ इटावा

➡प्रथमेश कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री

➡अनीता यादव, सीडीओ अयोध्या

➡आशीष कुमार, नगर आयुक्त गोरखपुर

➡अंजनी कुमार सिंह, निदेशक मंडी परिषद

➡राम सहाय यादव, विशेष सचिव APC शाखा

➡आंजनेय कुमार सिंह, कमिश्नर मुरादाबाद

➡सुरेंद्र सिंह, कमिश्नर मेरठ

➡संजय गोयल, कमिश्नर प्रयागराज

➡दीपा रंजन, डीएम बदायूं

➡रविंद्र मंदार, डीएम रामपुर

➡सौम्या अग्रवाल, डीएम बस्ती

➡आर रमेश कुमार, कमिश्नर बरेली

➡शुभ्रांत शुक्ला, डीएम चित्रकूट

➡आशुतोष निरंजन, डीएम देवरिया

➡जितेंद्र कुमार सिंह, डीएम कानपुर देहात

➡पंकज कुमार, एमडी यूपीपीसीएल

➡अमित किशोर, MD दक्षिणांचल विद्युत निगम

➡IAS अनुनय झा, नगर आयुक्त मथुरा

ये भी पढ़ें: Supreme Court से फारूक अब्दुल्ला को राहत, कहा-सरकार की राय से अलग विचार देशद्रोह नहीं

Tags

Share this story