comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Update: दिल्ली, नोएडा,यूपी में गर्मी, राजस्थान के मौसम में फिर बदलव हुई बारिश, जानें देश का मौसम का मिजाज

Weather Update: दिल्ली, नोएडा,यूपी में गर्मी, राजस्थान के मौसम में फिर बदलव हुई बारिश, जानें देश का मौसम का मिजाज

Published Date:

Weather Update: मार्च क महीने शुरू होने वाला है। देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान, हरियाणा और भारत के कई दूसरे हिस्सों में पड़ रही गर्मी लोगों के लिए चौंकाने वाली है, मगर अब उनको और गर्मी का कहर झेलना होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान (Maximum temperatures) अगले तीन दिनों और मार्च के पहले हफ्ते में अचानक बढ़ जाएगा।

राजस्थान में मौसम का हाल 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ  के कारण राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश होने का अनुमान है। स्थानीय मौसम केंद्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी से पहली मार्च तक प्रदेशभर में मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस बीच राज्य में गर्मी लगातार जोर पकड़ रही है । बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं शेखावाटी इलाके के चुरू जिले में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से उपर बना हुआ है।फिलहाल प्रदेशभर के मौसम राहत है। सुबह शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर में तेज धूप निकल रही है। कुल मिलाकर वर्तमान में मौसम सामान्य है।

यूपी का मौसस का हाल

उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. फरवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन पारा अभी से 30 डिग्री के ऊपर बढ़ने लगा है। यूपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. राज्य में फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम हो रहा है. जबकि दोपहर में तेज धूप निकल रही है, जिसकी तपिश अब महसूस होने लगी है. कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी, अब तपिश बढ़ने से उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है। मौसम में तेज बदलाव के बीच मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है

आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस साल सीजन की पहली हीटवेव (heatwave) मार्च में ही आ जाएगी. आईएमडी ने कहा कि 2 मार्च तक भारत के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. इस बार का मार्च महीना दिल्ली में हाल के समय के सबसे गर्म मार्च में से एक साबित होने वाला है.

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश व बिहार में ठंड से राहत

उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के तापमान में आने वाले वक्त में वृद्धि की संभावना है। बता दें कि आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, बिहार में अगले चार दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभवाना है। हालांकि, सुबह और शाम के समय में ठंड बरकरार रहेगी।

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम (Weather Update)

मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे इलाकों और आसपास के अन्य शहरों में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा सकता है। इसके अलावा आईएमडी ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना जताई है। अपने बारिश के अलर्ट में आईएमडी ने कहा कि 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाके में गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 28 और 2 मार्च को पंजाब और हरियाणा में हल्की से छिटपुट बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...

Gold Price Update: सोना 600 रुपए लुढ़का, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का हाल

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...