Weather Today Updates: Holi से पहले करवट लेगा मौसम, दिल्ली, नोएडा समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश

 
Weather Today Updates: Holi से पहले करवट लेगा मौसम, दिल्ली, नोएडा समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Update: होली से पहले एक बार उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एकदम से गर्मी की शुरुआत के बाद अब फिर से भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है। दिल्ली और नोएडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 5 मार्च से 8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने जाहिर किया अनुमान 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के 7 मार्च से उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार (5 मार्च) को पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। इस दौरान तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

इन इलाकों में बारिश

दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है।

राजस्थान में मौसम का हाल 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ  के कारण राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश होने का अनुमान है। स्थानीय मौसम केंद्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से उपर बना हुआ है।फिलहाल प्रदेशभर के मौसम राहत है। सुबह शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर में तेज धूप निकल रही है। कुल मिलाकर वर्तमान में मौसम सामान्य है।

यूपी का मौसस का हाल

उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. फरवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन पारा अभी से 30 डिग्री के ऊपर बढ़ने लगा है। यूपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. राज्य में फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम हो रहा है. जबकि दोपहर में तेज धूप निकल रही है, जिसकी तपिश अब महसूस होने लगी है. कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी, अब तपिश बढ़ने से उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है। मौसम में तेज बदलाव के बीच मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है

आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस साल सीजन की पहली हीटवेव (heatwave) मार्च में ही आ जाएगी. आईएमडी ने कहा कि 2 मार्च तक भारत के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. इस बार का मार्च महीना दिल्ली में हाल के समय के सबसे गर्म मार्च में से एक साबित होने वाला है.

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश व बिहार में ठंड से राहत

उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के तापमान में आने वाले वक्त में वृद्धि की संभावना है। बता दें कि आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, बिहार में अगले चार दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभवाना है। हालांकि, सुबह और शाम के समय में ठंड बरकरार रहेगी।

जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश/बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च से 2 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा हल्की बारिश/बर्फबारी एक से दो मार्च के दौरान श्रीनगर-जम्मू, सिंथन टॉप, सदना टॉप आदि जैसे इलाकों में परिवहन को प्रभावित कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Tags

Share this story