Weather Update: दिल्ली NCR, नोएडा और गाजियाबाद में कोहरा, पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी, जानें मौसम का अपडेट

 
Weather Update: दिल्ली NCR, नोएडा और गाजियाबाद में कोहरा, पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी, जानें मौसम का अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में अब अगले पांच दिनों तक कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में कोल्ड डे, शीतलहर और घना कोहरा देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, IMD की ओर से दी गई जानकारी की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।दिल्ली में आज यानी 02 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 04 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कल शाम 4 बजे के करीब AQI 216 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के जाफराबाद, नजफगढ़, द्वारका, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज और आया नगर इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। नोएडा में ठंड बढ़ गई है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1620989124542078976?s=20&t=ZpW3yARgl3trbpSEbpe3gA
https://twitter.com/Indiametdept/status/1620259561075802114?s=20&t=Yzk6DLeNhnaXvphZM-yRtw

इन राज्यों में ओले गिरने की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की माने तो आज तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण केरल में बारिश देखने को मिलेगी. यह बारिश की गतिविधियां 4 फरवरी तक जारी रह सकती हैं. देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1620149208232914944?s=20&t=Yzk6DLeNhnaXvphZM-yRtw

.

उत्तराखंड में हुआ हिमपात

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदल ली है। घने बादलों के बीच वर्षा-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. उत्तराखंड में चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में शाम को एक से दो दौर की वर्षा हुई.

जम्मू कश्मीर में दिन में बादल छाए रहे. हालाकि रात को उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई. लद्दाख के कारगिल जिले के तांगोल में हिमस्खलन की चपेट में आई दो लड़कियों की बर्फ में दबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Tags

Share this story