Weather Update: रातभर बरसे बदरा ने दिल्ली-NCR और नोएडा में बढ़ा दी ठंड, आज तूफान का अलर्ट

 
Weather Update: रातभर बरसे बदरा ने दिल्ली-NCR और नोएडा में बढ़ा दी ठंड, आज तूफान का अलर्ट

Weather Update:  दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही जिससे ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव है. यूपी में कई जगहों पर ओले भी गिरे तो वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आई है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1620259561075802114?s=20&t=Yzk6DLeNhnaXvphZM-yRtw

इन राज्यों में ओले गिरने की संभावना

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1620149208232914944?s=20&t=Yzk6DLeNhnaXvphZM-yRtw

उत्तर प्रदेश का मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. दिल्ली और नोएडा में तेज हवाएं भी चल रही हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1619725549538254850?s=20&t=0uztY1vgI7H2IxHsDtx7Qg

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के जाफराबाद, नजफगढ़, द्वारका, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज और आया नगर इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं

https://twitter.com/Indiametdept/status/1619602227206946821?s=20&t=Yzk6DLeNhnaXvphZM-yRtw

उत्तराखंड में हुआ हिमपात

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदल ली है। घने बादलों के बीच वर्षा-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. उत्तराखंड में चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में शाम को एक से दो दौर की वर्षा हुई.

जम्मू कश्मीर में दिन में बादल छाए रहे. हालाकि रात को उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई. लद्दाख के कारगिल जिले के तांगोल में हिमस्खलन की चपेट में आई दो लड़कियों की बर्फ में दबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Tags

Share this story