Weather Update: कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू, जानें देशभर के मौसम का हाल

 
Weather Update: कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कहीं तेज धूप की तपिश लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. दिल्ली में बीते दिन चार जून की शुरुआत बारिश के साथ हुई जिसकी वजह दिन भर मौसम सुहावना था. 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते कई राज्यों बारिश के आसार हैं तो कई बिहार, झारखंड में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून आने में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि यह सामान्य की तुलना में करीब एक सप्ताह देरी से चल रहा है.वहीं 15 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश शुरू होने की संभावना है. आइए जानते हैं आज का मौसम का हाल

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RWFC_ND/status/1665377733432442880?s=20

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. तेज हवा के साथ बारिश के भी आसार है. राजस्थान में भी सोमवार 5 जून को बारिश के आसार है. राज्य के अलवर, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, करौली में बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर के इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश के आसार है. वहीं केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश  में भी बारिश हो सकती है.

जारी हुआ हीटवेव को लेकर अलर्ट

बिहार, झारखंड और बंगाल इस समय लू की चपेट में है. आईएमडी ने राज्य में अगले 5 दिन तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, सिक्किम में भी हीटवेव चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी 8 जून के बाद से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 

छत्तीसगढ़ का मौसम

पिछले कुछ दिनों से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं हल्की से मध्यम बारिश की वजह से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

अल नीनो के बावजूद सामान्य बारिश की उम्मीद

आइएमडी ने पिछले महीने कहा था कि भारत में अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है। वर्षा सिंचित कृषि का भारत की कृषि में महत्वपूर्ण स्थान है। शुद्ध खेती क्षेत्र का 52 प्रतिशत इस पद्धति पर निर्भर है। इसका देश के कुल खाद्य उत्पादन में योगदान लगभग 40 प्रतिशत है जोकि इसे भारत की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि मानसून में देरी चक्रवात मोचा के कारण हो रही है। यदि चक्रवात 20 से 25 मई के आसपास आया होता तो यह जरूर मानसून को प्रभावित करता लेकिन चक्रवात पहले ही खत्म हो चुका है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर सरकार ने उपद्रवियों को गोली मारने का दिया आदेश, इस वजह से हुई हिंसा

Tags

Share this story