Aaj Ka Mausam Ka Haal: मौसम विभाग की चेतावनी पांच दिनों तक रहेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट

 
Aaj Ka Mausam Ka Haal: मौसम विभाग की चेतावनी पांच दिनों तक रहेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट

Aaj Ka Mausam Ka Haal: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा, कड़ाके की शीतलहर जारी रहने की संभावना है. कोहरा और कम बादल छाए रहने के कारण मंगलवार को पंजाब के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखी गई. अभी ये स्थिति चार से पांच दिनों तक जारी रहेगी. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में भीषण ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1610172629096488967?s=20&t=DhkxWpbvWdhXuGumCVxGtA

मौसम की वजह से बढ़ी परेशानी

आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे  इसकी तीव्रता में कमी आएगी. घने कोहरे की वजह से  मुश्किल ड्राइविंग परिस्थितियों, ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी और गाड़ियों के टकराव की संभावना बनी है, ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है, काफी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फ्लाइट्स कैंसिल किए जा रहे हैं तो वहीं  मौसम की स्थिति के कारण बिजली लाइनों के ट्रिपिंग की भी चेतावनी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

बीमार लोगों के लिए दिए गए हैं सुझाव

कोहरे की वजह से एक तरफ जहां विजिबिलिटी की समस्या है, वहीं खराब मौसम की वजह से दमा की समस्या वाले लोगों को सांस की तकलीफ हो सकती है, लोगों को सलाह दी गई है कि इस खराब मौसम की वजह से घरघराहट और खांसी और आंखों में जलन और संक्रमण की समस्या हो सकती है। लोग बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1610818431644995586?s=20&t=DhkxWpbvWdhXuGumCVxGtA

ये भी पढ़ें– Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल

Tags

Share this story