Weather Update: कहीं होगी झमाझम बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले, जानें देशभर के मौसम का हाल

 
Weather Update: कहीं होगी झमाझम बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: कई वर्षों बाद मई में गुलाबी मौसम का आनंद ले रहे लोगों को आज फिर गर्मी से राहत मिल सकती है. मासम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली- एनसीआर समेत 21 राज्यों में कुछ जगह भारी और कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-NCR में आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश (Rain) हो सकती है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department- IMD) के मुताबिक 29 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1662900893371744258?s=20

यहां जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट (Weather Update)

आईएमडी ने आज दिल्ली-NCR समेत 21 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने (Hailstorm) को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है। 

आईएमडी ने आज उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने, आंधी ( हवा की रफ्तार 50-60 किमी. प्रति घंटे), और गरज के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बिजली गिरने, तूफान ( हवा की गति 50-60 किमी. प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1663001250206547968?s=20

बेमौसम बारिश की एक्सपर्ट ने बताई वजह 

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवात से नमी आ रही है। इस कारण कई इलाकों में बारिश हो रही है। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेस भी एक्टिव है। इस सिस्टम के मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है। इस वजह से मई का आखिरी हफ्ता शुरू होने के बावजूद बुधवार को किसी भी उत्तर भारतीय राज्य में लू नहीं चली। जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रहा।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1662760483378610179?s=20

छत्तीसगढ़ का मौसम (Weather Update)

पिछले कुछ दिनों से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं हल्की से मध्यम बारिश की वजह से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

https://twitter.com/RWFC_ND/status/1662838428244000774?s=20

अल नीनो के बावजूद सामान्य बारिश की उम्मीद

आइएमडी ने पिछले महीने कहा था कि भारत में अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है। वर्षा सिंचित कृषि का भारत की कृषि में महत्वपूर्ण स्थान है। शुद्ध खेती क्षेत्र का 52 प्रतिशत इस पद्धति पर निर्भर है। इसका देश के कुल खाद्य उत्पादन में योगदान लगभग 40 प्रतिशत है जोकि इसे भारत की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि मानसून में देरी चक्रवात मोचा के कारण हो रही है। यदि चक्रवात 20 से 25 मई के आसपास आया होता तो यह जरूर मानसून को प्रभावित करता लेकिन चक्रवात पहले ही खत्म हो चुका है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर सरकार ने उपद्रवियों को गोली मारने का दिया आदेश, इस वजह से हुई हिंसा

Tags

Share this story