comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Update: दिल्ली, नोएडा समेत इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने आने वाले दिनों में जाहिर किया बारिश का पूर्वअनुमान

Weather Update: दिल्ली, नोएडा समेत इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने आने वाले दिनों में जाहिर किया बारिश का पूर्वअनुमान

Published Date:

Weather Update: आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस बीच, 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बारिश और बादल गरजने की भविष्यवाणी की गई है। भारत के दक्षिणी हिस्सों में 15 से 17 मार्च तक बारिश होने की उम्मीद है। भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस बीच, 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बारिश और बादल गरजने की भविष्यवाणी की गई है। भारत के दक्षिणी हिस्सों में 15 से 17 मार्च तक बारिश होने की उम्मीद है।

14 से 16 मार्च तक बारिश की संभावना

दिल्ली की बात करें तो वहां अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना है। अगले सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली में भी बारिश ला सकता है। आईएमडी के पूर्वानुमान में 14 से 16 मार्च तक बारिश की संभावना की ओर इशारा किया गया है। अगले सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज और कल बारिश हो सकती है, जबकि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 10 से 13 मार्च के दौरान गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा झारखंड में आज अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

पश्चिमी हवाओं में ट्रफ अब मध्य क्षोभमंडल स्तरों में उत्तर बिहार से छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक चलेगी। ऐसे मौसम बनने के कारण पश्चिम बंगाल और सिक्किम और झारखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिम असम, ओडिशा और बिहार में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग ने जाहिर किया अनुमान 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के 7 मार्च से उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार (5 मार्च) को पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

इन इलाकों में बारिश (Weather Update)

इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर मौजूद है. साथ ही दक्षिण कोंकण से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा चल रही है. इसके कारण अगले 4 दिनों के दौरान मध्य भारत और आसपास के पश्चिम भारत में गरज और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है

कहां चलेगी हीटवेव?

दक्षिण कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...