comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Today Update: यूपी में बारिश हो रही, दिल्‍ली-नोएडा में अब भी इंतजार, जानिए कैसा रहने वाला है देशभर का मौसम

Weather Today Update: यूपी में बारिश हो रही, दिल्‍ली-नोएडा में अब भी इंतजार, जानिए कैसा रहने वाला है देशभर का मौसम

Published Date:

Weather Update: पूरे देश में इस समय बेमौसम की बरसात (Rain) के साथ ही आंधी और ओलों का कहर टूट रहा है. उत्तर भारत के मैदान हों या नॉर्थ ईस्ट की पहाड़ियां या फिर दक्षिण भारत का समुद्र तटीय इलाका हो, हर जगह इस तूफानी मौसम का कहर फिलहाल एक बराबर महसूस किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 18 से 20 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिमी हिमालयी इलाके, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर ओले गिरने (hailstorm) की संभावना है.

भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि साउथ असम और निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं।

इन राज्यों में बारिश का अनुमान 

आईएमडी (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि पंजाब और राजस्थान में 14 और 15 मार्च के दौरान पश्चिमी गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में इस बीच छिटपुट बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है।


17 से 20 मार्च तक तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा


तापमान मार्च में पहली बार सामान्य स्तर पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान बारिश के बावजूद 18 डिग्री के आसपास रहेगा। 21 मार्च से यह मौसमी सिस्टम कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक दर्ज हो सकता है। इसके बाद एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी। 22 मार्च को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है।

क्या रहेगा दिल्ली का हाल

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री पहुंच गया है जो इस मौसम का दिल्ली का सबसे गर्म दिन है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह करीब 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में यहां हल्की राहत मिल सकती है. दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की 

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 16 साल का एक नाबालिग...

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Gori Nagori ने सफेद सूट पहन बड़ी फुर्ती से मटकाई अपनी कमर, डांस देख पब्लिक में आई एनर्जी

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस...