Weather Update: दिल्‍ली- नोएडा में बिगड़ सकता है मौमस! IMD ने बताया कैसा रहेगा देशभर का हाल

Weather Update

Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी कि बादल दिल्‍ली-एनसीआर की तरफ बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इसके कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है। सिर्फ दिल्‍ली ही नहीं, उत्‍तर पश्चिम राज्‍यों का मौसम भी गड़बड़ रहने वाला है। यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत के कई हिस्‍सों में भी बारिश के आसार हैं।

बारिश के साथ तापमान में कमी दर्ज

बारिश जहां गर्मी से राहत लेकर आई है, वहीं, किसानों को भारी नुकसान भी हो रहा है।  मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में आज और कल आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 24 मार्च को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, बारिश के साथ तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है।

इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 से 26 मार्च के बीच मध्य भारत में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं ।23 मार्च की शाम से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सुदूर इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है

उत्तर प्रदेश का मौसम

की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री रह सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. हालांकि, 24 मार्च को सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा, लेकिन दिन के वक्त आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में आज दोपहर के वक्त बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 24 मार्च को गरज के साथ बारिश या ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

इन इलाकों में भी अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत और भी कई इलाकों में गरज के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट है।

भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि साउथ असम और निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं।

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’

Exit mobile version