Weather Update: ठंड के बाद अब शुरू होगा बारिश और ओलों का दौर, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 
Weather Update: ठंड के बाद अब शुरू होगा बारिश और ओलों का दौर, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Weather Update: देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कई जगहों पर पारा इतना ऊपर चढ़ गया है कि लोगों को बार निकलने में भी दिक्कत आ रही है. इसके अलावा लू ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. जहां एक ओर कई राज्यों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

बता दें कि तापमान बढ़ते-बढ़ते कई राज्यों में 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. अब मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 से 17 मार्च तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने वाली है. इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं. इससे गेहूं और सरसों जैसी फसलों को नुकसान भी हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

15 से 17 मार्च तक बारिश की संभावना

अनुमान है कि बुधवार को पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड, एमपी, केरल, असम, सिक्किम और अरुणाचल के कुछ इलाकों में भी छिटपुट बारिश के आसार हैं. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के साथ हवा भी चलने की उम्मीद है जिससे गर्मी से राहत मिल जाएगी.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1635587910182289409?s=20

क्या रहेगा दिल्ली का हाल

दिल्ली में बुधवार का दिन गर्म रहने की संभावना है,आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने बुधवार के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1635571674954203139?s=20

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. बारिश, बूंदाबांदी और ओले पड़ने की घटनाओं का यह चक्र अगले दो-तीन दिनों तक चलने वाला है.

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’

Tags

Share this story