Aaj ke Mausam Ka Haal: देश के इन राज्यों में बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट

Weather News

Aaj ke Mausam Ka Haal: देश में ठंड का एहसास होने लगा है, वहीं अभी भी दिन में थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है। इसके साथ ही कई इलाकों कोहरे का असर भी दिखना शुरू हो गया है। वहीं पहाड़ी राज्यों के तापमान में जबरदस्त गिरावाट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने आज दक्षिण भारत और पहाड़ी राज्यों कुछ इलाकों मे बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।हिमालय की ऊंची चोटियों पर पिछले कई दिनों से बर्फबारी के साथ-साथ बारिश हो रही है। इससे यहां के कई इलाकों तापमान का पारा गिर शून्य से भी काफी नीचे माइनस में चला गया है। इस बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है। 

मौसम विभाग ने आज भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन जगहों पर तापमान के और नीचे जाने की प्रवल संभावना है

एमआडी के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में लगातार तापमान में आ रही गिरावट की वजह से अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य भारत में देखने को मिलेगा। अगले चार से पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है।

Exit mobile version