Weather Update: ठंड की हुई विदाई! पहाड़ों पर भी छूट रहे पसीने, जानें लद्दाख से लेकर राजस्थान तक के मौसम का हाल

 
Weather Update: ठंड की हुई विदाई! पहाड़ों पर भी छूट रहे पसीने, जानें लद्दाख से लेकर राजस्थान तक के मौसम का हाल

Weather Update: भारत के उत्तरी हिस्से में फरवरी का महीना गुलाबी ठंड के लिए जाना जाता है। सर्दी का मौसम विदाई ले रहा होता है और ग्रीष्म ऋतु अपने आने की आहट दे रही होती है। लेकिन इस बार प्रकृति का अजीब खेल देखने को मिल रहा है दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में तेज धूप निकलने के कारण तापमान आने वाले दिनों में बढ़ सकता है वहीं कुछ पहाड़ी राज्यों में आगामी तीन दिन तक बारिश होने की उम्मीद है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1627249234855727104?s=20

आईएमडी के अनुसार, 21 फरवरी, 2023 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इस बीच, मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश या बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now

क्यों करवट ले रहा है मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश व बिहार में ठंड से राहत

उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के तापमान में आने वाले वक्त में वृद्धि की संभावना है। बता दें कि आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, बिहार में अगले चार दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभवाना है। हालांकि, सुबह और शाम के समय में ठंड बरकरार रहेगी।

Weather Update: ठंड की हुई विदाई! पहाड़ों पर भी छूट रहे पसीने, जानें लद्दाख से लेकर राजस्थान तक के मौसम का हाल

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 20 फरवरी, 2023 को बिजली गिरने के साथ छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है.’ इस बीच, 20 से 23 फरवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश में हल्की से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश और पूर्वी असम, नागालैंड, मणिपुर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना है. 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Tags

Share this story