{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Congress Bharat Jodo Yatra: एक्ट्रेस पूनम कौर ने बताया राहुल गांधी ने क्यों पकड़ा था उनका हाथ, तस्वीर हो रही वायरल

 
Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभिनेत्री पूनम कौर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अभिनेत्री पूनम कौर ने अपनी और राहुल गांधी की उस तस्वीर पर जवाब दिया है जिसमें वह और राहुल साथ हाथ पकड़े चलते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर भाजपा के नेताओं ने टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में अभिनेत्री पूनम कौर ने ट्वीट किया और लिखा, यह बिल्कुल आप का अपमान है, याद रखें प्रधानमंत्री ने #narishakti के बारे में बात की थी - मैं लगभग फिसल गयी और गिर गई, सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया. थैंक्यू सर (राहुल गांधी).
https://twitter.com/MrsGandhi/status/1586279491675992065?s=20&t=7ocbWPnCqOK4idSs_WVYBA

क्या है पूरा मामला


भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभिनेत्री पूनम कौर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हैं. इस तस्वीर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कर्नाटक भाजपा नेत्री प्रीति गांधी ने लिखा, "अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए!" इसके बाद प्रीति गांधी काफी ट्रोल हुईं
https://twitter.com/bharatjodo/status/1586549749809033217?s=20&t=7ocbWPnCqOK4idSs_WVYBA

भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज तेलंगाना में चौथा दिन है. शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर कस्बे के धर्मपुर से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई और 10 बजे करीब पदयात्रा येनुगोंडा पहुंची थी. कांग्रेस पार्टी के सूत्रो ने बताया कि आज यात्रा में 20 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद जताई जा रही हैपदयात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1586549749809033217?s=20&t=7ocbWPnCqOK4idSs_WVYBA