Aero India 2023: बेंगलुरू में एयरो शो का PM Modi ने किया उद्घाटन, बोले- "ये एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत है"

 
Aero India 2023: बेंगलुरू में एयरो शो का PM Modi ने किया उद्घाटन, बोले- "ये एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत है"

Aero India 2023: बेंगलुरु में 13 फरवरी यानी आज से शुरू होने जा रहे ‘एयरो इंडिया शो’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने Aero India 2023 पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. इस दौरान लोगों को हवाई प्रदर्शन और करतब देखने को मिलेंगे. शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे. ‘एयरो इंडिया’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शक येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले ‘एयरो इंडिया शो’ में भाग लेंगे. मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के उदेश्य को पूरा करने के लिए ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत की रक्षा क्षमता प्रमुखता से दिखाई जाएगी.

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1624993809460510723?s=20&t=-nvLTAJrQBMxunwYRa3Qvw

कल से 15 फरवरी तक तो पूरा कार्यक्रम को बिजनेस तक ही सीमित रखा जाएगा, लेकिन उसके बाद 16 से 17 फरवरी तक आम जनता भी यहां आ कार्यक्रम को देख सकती है. ये कार्यक्रम Yelahanka के एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित किया जाएगा. कुल 98 देश इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर चीफ मार्शल वीर राम चौधरी और रक्षा राज्य मंत्री भी मौजूद हैं. एयर शो की थीम ‘रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1624997846520049664?s=20&t=XeirC5AADebGMrk4SDmblw

Aero India 2023 में क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि "एक समय था जब ये एयर शो केवल एक शो था. अब यह सोच बदल गई है. ये अब एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत है. आज दुनिया की रक्षा कंपनियों के लिए भारत एक मार्केट नहीं बल्कि पार्टनर भी है. एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती है." पीएम मोदी ने कहा कि "यह शो एक और वजह से खास है यह कर्नाटक जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में जगह बनाने वाले राज्य में हो रहा है. इससे कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी. मैं आह्वान करता हूं आपको जो महारत हासिल है उससे रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत बढाएं. आप ज्यादा जुड़ेंगे तो नए रास्ते ज्यादा खुलेंगे."

https://twitter.com/narendramodi/status/1624988334388023297?s=20&t=SJ8zM29QeM3SHX3Emx6UoQ

ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के साथ-साथ ब्रह्मोस एनजी मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण के मॉडल का प्रदर्शन किया है. कई स्टार्ट अप की कंपनियां भी नई तकनीक से लोगों को रूबरू करवाने वाली हैं. एयरो इंडिया का ये कार्यक्रम भारत की रक्षा काबिलियत को प्रमुखता से दिखाने वाला है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में एक अहम योगदान देगा.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: PM मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले-‘ये परियोजनाएं बदलेंगी क्षेत्र की तस्वीर’

Tags

Share this story