योगी सरकार का बड़ा ऐलान: अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लिए सेवा कर चुके अग्निवीरों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने ऐलान किया कि अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा सेना में अग्निवीर के रूप में सेवा देंगे, उन्हें रिटायरमेंट के बाद राज्य पुलिस में नौकरी का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर सीएम योगी ने भारतीय सेना के पराक्रम और साहस का गुणगान करते हुए हाल ही में हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत की सेना दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकती है। सीएम के मुताबिक, भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में आतंकियों के कई शिविर तबाह कर दिए, जबकि पाकिस्तान को तुर्की और चीन जैसे देशों का समर्थन प्राप्त था।
अग्निवीर की सैलरी संरचना क्या है?
अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलता है। इस दौरान उनकी मासिक सैलरी वर्ष दर वर्ष बढ़ती है।
सैलरी विवरण कुछ इस प्रकार है:
-
पहला वर्ष: ₹30,000 (इनहैंड ₹21,000)
-
दूसरा वर्ष: ₹33,000 (इनहैंड ₹23,100)
-
तीसरा वर्ष: ₹36,500 (इनहैंड ₹25,550)
-
चौथा वर्ष: ₹40,000 (इनहैंड ₹28,000)
प्रत्येक वर्ष ₹9,000 अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होते हैं, और सरकार भी ₹9,000 जोड़ती है। सेवा पूरी करने के बाद यह पूरा फंड अग्निवीर को वापस मिलता है।