Air India Dreamliner में तकनीकी गड़बड़ी, Hong Kong से Delhi आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

 
Air India Dreamliner में तकनीकी गड़बड़ी, Hong Kong से Delhi आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Air India के एक और विमान में तकनीकी खामी सामने आई है। सोमवार सुबह हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI-315 को बीच रास्ते में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट Boeing 787-8 Dreamliner विमान थी।

टेक-ऑफ के बाद 90 मिनट में लौटा विमान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, AI-315 ने 16 जून को सुबह हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। शुरुआत में उड़ान सामान्य रही, लेकिन उड़ान भरने के करीब 90 मिनट के भीतर पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पायलट ने विमान को हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर वापस लाने का निर्णय लिया, जहां उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

सभी यात्री सुरक्षित

फ्लाइटराडार24 के अनुसार, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और केबिन क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।

WhatsApp Group Join Now

क्या था तकनीकी कारण?

फिलहाल एयर इंडिया की ओर से तकनीकी गड़बड़ी की प्रकृति या फ्लाइट के दोबारा संचालन को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विमान की जांच प्रक्रिया जारी है।

एक और Dreamliner में गड़बड़ी

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में एयर इंडिया के एक अन्य ड्रीमलाइनर विमान में भी तकनीकी समस्या देखी गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने एयर इंडिया के तकनीकी निरीक्षण और सुरक्षा मानकों पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

Tags

Share this story