Air Pollution: दिल्ली की 'हवा' में हुआ सुधार! राजधानी के इन इलाकों की स्थिति 'बेहद खराब'

 
Air Pollution: दिल्ली की 'हवा' में हुआ सुधार! राजधानी के इन इलाकों की स्थिति 'बेहद खराब'

Air Pollution: दिल्ली की हवा में अब पहले के मुताबिक काफी सुधर देखा जा रहा है क्योंकि पहले सांसे लेना भी लोगों के लिए मुश्किल था अब इससे काफी राहत है. वहीं आज दिल्ली का एक्यूआई नीचे गिरकर 221 पर आ गया है, हालांकि ये भी 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है जबकि पहले ये बहुत 'खराब श्रेणी' में चल रहा था. वहीं देखा जाए तो दिल्ली के इलाकों की हवा अभी भी सांसे लेने लायक नहीं है क्योंकि सभी कई सारी जगहों पर एक्यूआई 300 से ऊपर चल रहा है.

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 300 पार

राजधानी में एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 221 (खराब) श्रेणी में है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार में 370, नरेला में 353, बुराड़ी में 349, बवाना में 340, अलीपुर में एक्यूआई 338 और एनएसआईटी द्वारका में 335 दर्ज किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा जहांगीरपुरी में 337, सोनिया विहार में 325, टपड़गंज में 323, मुंडका में 322 पहुंच गया है जो कि सभी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. वहीं आईआईटीएम पुणे से मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को प्रदूषण खराब स्थिति में हो सकता है. साथ ही 16 अैर 17 नवंबर को भी यह बेहद खराब देखने को मिल सकती है.

15 और 16 नवंबर को बढ़ेगा प्रदूषण

आईआईटीएम पुणे का कहना है कि अगले छह दिनों में यह खराब से बेहद खराब के बीच रहेगी, 15 और 16 नवंबर को ये हवाएं अपने साथ पराली का धुआं लेकर आती हैं. सफर के अनुसार, अगले दो दिन हवाएं अपने साथ पराली का धुआं लेकर पहुंचेंगी। ऐसे में 15 और 16 नवंबर को प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रह सकता है.

ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत में बारिश, उत्तर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जानिए आने वाले 2 दिन मौसम का हाल

Tags

Share this story