Air Pollution: आज और बिगड़ गई दिल्ली की 'हवा', इन शहरों में प्रदूषण तोड़ रहा रिकॉर्ड! देखें लिस्ट

 
Air Pollution: आज और बिगड़ गई दिल्ली की 'हवा', इन शहरों में प्रदूषण तोड़ रहा रिकॉर्ड! देखें लिस्ट

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में अब प्रदूषण के कारण स्थिति और बिगड़ गई है, इस वजह से लोगों की सांसे लेना भी दूभर हो गया है. हालांकि दिल्ली को पीछे छोड़ प्रदूषण के मामले में बिहार आगे निकल गया है. वहीं आज यानि सोमवार को दिल्ली की हवा फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. साथ ही पड़ोसी शहर नोएडा और गुरुग्राम की हवा भी काफी जहरीली हो गई है.

दिल्ली वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 320 (बहुत खराब श्रेणी में) है. दिल्ली से अधिक पटना की हवा प्रदूषित रही. मोतिहारी का एक्यूआई लेवल 423, पटना का 320 और दिल्ली का 314 रिकॉर्ड किया गया.

WhatsApp Group Join Now

नोएडा का एक्यूआई दर्ज हुआ 327

वहीं नोएडा की बात करें तो औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर है लेकिन सेक्टर-62 के स्टेशन पर स्थिति भयावह बनी हुई है. यहां एक्यूआई 327 दर्ज किया गया और गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 252 और गुरुग्राम में 290 दर्ज किया गया. यूपी के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 100 के पार दर्ज हुआ, जो पिछले दिनों 100 से कम चल रही था.

वहीं माना जा रहा है कि अगले आने वाले कुछ दिनों के लिए प्रदूषण और स्थिति में एक बार फिर से पहुंच सकता है, क्योंकि सर्दी के बढ़ने से प्रदूषण पर भी असर देखने को मिलेगा, लेकिन अगर हवा का रुख अच्छा रहा है तो इसमें गिरावट आ सकती है. हालांकि आने वाले हफ्ते में ठंड बढ़ने से पारा नीचे गिर सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सुबह हुई सर्द, मौसम विभाग की भविष्यवाणी, अगले 48 घंटे तक यहां होगी हल्की से भारी बारिश

Tags

Share this story