Air Pollution: बढ़ती ठंड के साथ फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, जानें अब कहां पहुंचा AQI

 
Air Pollution: बढ़ती ठंड के साथ फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, जानें अब कहां पहुंचा AQI

Air Pollution: दिल्ली में आज यानि शुक्रवार को बढ़ती ठंड के साथ फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ दिखा, जिसके कारण आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया है, जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. साथ ही सुबह और शाम के समय में भी सर्दी बढ़ने से प्रदूषण का स्तर ऊपर गया है क्योंकि पारा तो नीचे गिर गया है लेकिन हवा नहीं चल रही है. इस वजह से कल के हिसाब से देखा जाए तो प्रदूूषण आज फिर से उछाल मार गया है.

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 293 (खराब श्रेणी में) है, जबकि दिल्ली में आज सबसे ज्यादा प्रदूषित द्वारका की हवा देखने को मिली क्योंकि यहां आज सुबह 7 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया.

WhatsApp Group Join Now

नीचे गिरा दिल्ली का पारा

इसके अलावा शादीपुर का एक्यूआई 328 दर्ज हुआ है, जबकि दिल्ली के सभी एयर क्वालिटी स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता 200 के पार यानि खराब श्रेणी में पाई गई है. हालांकि देखा जाए तो दिल्ली में सर्दी बढ़ने से पारा नीचे गिर गया है. वहीं आज का न्यूनतम तापमान 9.6, चूरू में 7, हिसार में 8.4 और नारनौल में 8.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.

दिल्ली पर अब तक मेहरबान रहा मौसम

वहीं मौसम के करवट लेने से प्रदूषण के रेसियो में गिरावट आई है. एक्सपर्ट से मिली जानकारी के अनुसार प्रदूषण में हुए कुछ सुधार की वजह मौसम है. इस बार मौसम राजधानी पर अब तक मेहरबान रहा है, जब पराली जलाने का सिलसिला पीक पर रहा, तो हवाएं विपरीत दिशा से चलीं, वहीं, अब भी राजधानी में हवाओं की गति काफी अच्छी बनी हुई है. यही वजह है कि खराब दिनों की संख्या इस बार अधिक है.

ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटे इन राज्यों में आफत की भारी, मौसम विभाग ने बारिश की जारी की ये चेतावनी

Tags

Share this story