{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Air Pollution: दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण का डबल प्रहार! एनसीआर में सबसे टॉप पर रहा ये शहर

 

Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में सर्दी और प्रदूषण दोनों मिलकर लोगों पर डबल प्रहार कर रहे हैं, जिसके कारण सुबह के समय टहलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. वहीं आज यानि रविवार को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है इस वजह से यहां का AQI 297 दर्ज किया गया है. लेकिन देखा जाए तो नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सबसे टॉप पर रहा है.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 297 (खराब) श्रेणी में है, जिसमें सुबह के समय लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली के 14 इलाकों में हवा का स्तर काफी खराब रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल आनंद बिहार का है, यहां का एक्यूआई 378 दर्ज किया गया.

प्रदूषण के मामले में टॉप पर रहा नोएडा

दिल्ली के आसपास के इलाकों की बात करें तो SAFAR के मुताबिक, नोएडा में रविवार सुबह 7 बजे औसत एक्यूआई 328 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. जबकि CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में एक्यूआई 265 दर्ज किया गया, लेकिन वसुंधरा में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा गुरुग्राम का एक्यूआई 239 दर्ज किया गया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1594159373143932929

अभी और बढ़ सकता है प्रदूषण का स्तर

आपको बता दें कि उत्तर भारत में अचानक सर्दी बढ़ने के कारण दिल्ली में सुबह के धुंध छा रहा है जिससे लोगों को थोड़ी दूर तक का साफ दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का हाल और बेहाल हो सकता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, इन राज्यों में आफत की बारिश का अनुमान, जानें देश का मौसम का हाल