Air Pollution: धुंध के कारण अंधाधुंध बढ़ा रहा प्रदूषण, ये शहर हैं सबसे ज्यादा 'जहरीले'! देखें लिस्ट

 
Air Pollution: धुंध के कारण अंधाधुंध बढ़ा रहा प्रदूषण, ये शहर हैं सबसे ज्यादा 'जहरीले'! देखें लिस्ट

Air Pollution: हवा में प्रदूषण होने से सुबह और शाम के समय लोगों को सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज दिल्ली, नोएड के अलावा बिहार प्रदूषण के मामले सबसे टॉप पर आ गया है, क्योंकि आज इसके तीन ऐसे शहर जो कि सबसे ज्यादा प्रदूषित बने हुए हैं, इनका एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. जबकि दिल्ली और नोएडा का एक्यूआई 320 आ गया है.

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में आज यानि रविवार को एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध नजर आईं. वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में आज AQI 320 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज हुआ है हालांकि पहले ये गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी.

WhatsApp Group Join Now

प्रदूषण में नोएडा ने दिल्ली को छोड़ा पीछे

इसके अलावा नोएडा में आज सुबह के समय एयर क्वालिटी बहुत खराब होने से चारोओर धुंध दिखाई दी. वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार नोएडा का AQI 341 (बहुत खराब) श्रेणी में पहुंच गया जो कि दिल्ली से भी ज्यादा है.

बिहार बना सबसे प्रदूषित राज्य

वहीं अब बात करें बिहार की जिसमें मोतिहारी, सिवान और दरभंगा ये तीन शहरों की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है.सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मोतिहारी में AQI 419, सिवान में 417 और दरभंगा में 404 पहुंच गया है, जिसके कारण सभी राज्यों में ये सबसे अधिक प्रदूषित राज्य है और इसका एक्यूआई बहुत ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच गया है जो कि लोगों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में देश के 10 से अधिक राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Tags

Share this story