Air Pollution: दिल्ली में सर्दी के साथ सता रहा प्रदूषण, गुरुग्राम और नोएडा की हवा है सबसे जहरीली

 
Air Pollution: दिल्ली में सर्दी के साथ सता रहा प्रदूषण, गुरुग्राम और नोएडा की हवा है सबसे जहरीली

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण भी मिलकर लोगों को परेशान कर रहा है. सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खराब होता जा रहा है. माना जा रहा है कि हवा न चलने से प्रदूषण अपने स्थान पर ही बना हुआ है जिससे उसे बढ़ने में मदद मिल रही है. वहीं आज यानि सोमवार को दिल्ली से ज्यादा गुरु्राम और नोएडा की हवा खराब हो गई है, जो कि चिंता का विषय है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में AQI 301 (बहुत खराब) श्रेणी में पहुंच गया है जबकि गुरुग्राम में AQI 340 तक पहुंच गया है. इसके अलावा बात करें दिल्ली से सटे नोएडा शहर की तो आज इसका एक्यूआई 450 के करीब पहुंच गया है जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ani_digital/status/1602143682979037187

वहीं देखा जाए तो दिल्ली के पंजाबी बाग डीपीसीसी पीतम पुरा 342 AQI पूसा, आईएमडी पश्चिमी दिल्ली पर 301 AQI शादीपुर, पश्चिमी दिल्ली 302 AQI मुंडका, भीम नगर 317 AQI परपड़गंज, 311 AQI अशोक विहार इसके अलावा डीपीसीसी 319 AQI दर्ज किया गया है. इस सबमें पीतमपुरा का प्रदूषण लेवल सबसे हाई रहा है.

ऐसे मापें मापदंड

वहीं ध्यान रखें कि शून्य और 50 के बीच AQI "अच्छा", 51 और 100 के बीच AQI "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच AQI "मध्यम", 201 और 300 के बीच AQI "खराब", 301 और 400 के बीच AQI "बहुत खराब" 401 और 500 के बीच AQI "काफी खराब" में दर्ज किया जाता है.

ये भी पढ़ें: अब तो निकाल लो भई रजाई, आने वाले 4 दिनों में पड़ने वाली है कंपकपाने वाली सर्दी

Tags

Share this story