{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Air Pollution: दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण फैला रहा अपने पैर, फिर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

 

Air Pollution: सर्दी के साथ ही प्रदूषण भी अपने पैर फैलाता जा रहा है, जिसके कारण ही सुबह और शाम के समय धुंध छा रही है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज यानि बुधवार को सुबह के समय इंडिया गेट, अक्षरधाम से लेकर कर्तव्य पथ तक स्मौग छाई रही, इसलिए आज प्रदूषण का लेवल बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है, हालांकि माना जा रहा है आने वाले कुछ दिनों तक अभी प्रदूषण और गंभीर होगा.

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 329 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया है. जबकि देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई 300 से पार ही दर्ज किया जा रहा है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1600312380793442304

IMD के पूर्वानुमान का कहना है कि अगले 6 दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बने रहने के आसार हैं, क्योंकि दिल्ली में इन दिनों उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में अगले कुछ दिन तक दिल्ली की हवा में प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर रहेगा. वहीं देखा जाए इस समय कोहरा भी बढ़ रहा है जिससे प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिल रही है और आम आदमी के लिए संकट पैदा हो सकता है.

जानें कब खतरनाक होता है AQI

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

ये भी पढ़ें: बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली की हवा में फिर घुला ‘जहर’, जानें अब कितना हुआ एक्यूआई