Air Pollution: धुंध के कारण दम घोंट रही बिहार की 'हवा', जानिए आज दिल्ली में क्या रहा एक्यूआई

 
Air Pollution: धुंध के कारण दम घोंट रही बिहार की 'हवा', जानिए आज दिल्ली में क्या रहा एक्यूआई

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा बढ़ती ठंड के साथ बिगड़ती जा रही है, जिसके कारण ही लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज यानि मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AQI) 286 दर्ज किया गया जबकि एक दिन पहले यानि सोमवार को ये 300 से ऊपर था इस हिसाब से देखा जाए तो प्रदूषण का लेवल कम हुआ है लेकिन अभी भी राजधानी की हवा खराब श्रेणी में ही दर्ज की जा रही है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1594873646857998337

इसके अलावा बिहार की बात करें तो इसकी दशा प्रदूषण के मामले में काफी खराब है. यहां की हवा दिल्ली से भी अधिक जहरीली होती जा रही है. आज यनि 22 नवंबर को पटना का एक्यूआई 327 तक पहुंच गया है जो कि दिल्ली से भी ज्यादा है. इसके अलावा बिहार के दरभंगा में AQI 403 सबसे अधिक दर्ज किया गया जबकि बेगूसराय में AQI 400 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.

WhatsApp Group Join Now

जानिए नोएडा और गाजियबाद में प्रदूषण का हाल?

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी देकर बताया है कि वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 286 (खराब) श्रेणी में है. जबकि आनंद विहार स्टेशन का एक्यूआई 310 पहुंच गया है. जबकि अशोक विहार स्टेशन का एक्यूआई 274 पर रहा. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-62 की बात करें तो यहां पर सुबह 7 बजे के करीब AQI 171 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 162 दर्ज हुआ जो कि सामान्य श्रेणी में आता है. 

ये भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! आने वाले 2 दिन इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें UP और बिहार के मौसम का हाल

Tags

Share this story