comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeभारतअलर्ट! मुंबई में इन 3 जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी, फोन करने वाले की जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

अलर्ट! मुंबई में इन 3 जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी, फोन करने वाले की जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

Published Date:

त्योहारों के बीच मुंबई में (Mumbai Bomb Blast Threat) तीन जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी से पुलिस में हड़कंप मचा गया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा है कि वह इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम विस्फोट कर उड़ा देगा. वहीं इस धमकी भरे काल के बाद से पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं और वह काल कहां से की गई है और किसने की है इसकी पहचान कर रही हैं.

वहीं मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही पुलिस ने बताया है कि मुंबई में 3 जगहों पर बम धमाकों की फोन कॉल आई. सुरक्षा एजेंसियां फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. कॉलर ने दावा किया है कि इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में विस्फोट होंगे’.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात में करीब 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात शख्स से फोन आया. कॉलर ने तीन जगहों पर बम धमाके कर मुंबई को फिर से दहलाने की धमकी दी है. हालांकि पुलिस पहले इस कॉल की जांच में जुट गई है जिससे फोन करने वाला पता चल सक क्योंकि पहले भी कई झूठी आ चुकी हैं.

पहले आई थी फर्जी धमकी

आपको बताते चलें कि सांताक्रूज में रहने वाले एक व्यक्ति के वाट्सएप पर ऐसी धमकी से भरी कॉल आई थी, जिसमें फोन करने वाले कहा था कि ‘बम बलास्ट करना है, इंडिया में तबाही मचानी है’. इसके बाद शख्स ने थाने में शिकायत देते हुए जांच की थी जिसमें कॉल फर्जी निकली थी.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए सब वैरिएंट से बचाव के लिए मास्क पहनना फिर होगा अनिवार्य! स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...