त्योहारों के बीच मुंबई में (Mumbai Bomb Blast Threat) तीन जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी से पुलिस में हड़कंप मचा गया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा है कि वह इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम विस्फोट कर उड़ा देगा. वहीं इस धमकी भरे काल के बाद से पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं और वह काल कहां से की गई है और किसने की है इसकी पहचान कर रही हैं.
वहीं मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही पुलिस ने बताया है कि मुंबई में 3 जगहों पर बम धमाकों की फोन कॉल आई. सुरक्षा एजेंसियां फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. कॉलर ने दावा किया है कि इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में विस्फोट होंगे’.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात में करीब 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात शख्स से फोन आया. कॉलर ने तीन जगहों पर बम धमाके कर मुंबई को फिर से दहलाने की धमकी दी है. हालांकि पुलिस पहले इस कॉल की जांच में जुट गई है जिससे फोन करने वाला पता चल सक क्योंकि पहले भी कई झूठी आ चुकी हैं.
पहले आई थी फर्जी धमकी
आपको बताते चलें कि सांताक्रूज में रहने वाले एक व्यक्ति के वाट्सएप पर ऐसी धमकी से भरी कॉल आई थी, जिसमें फोन करने वाले कहा था कि ‘बम बलास्ट करना है, इंडिया में तबाही मचानी है’. इसके बाद शख्स ने थाने में शिकायत देते हुए जांच की थी जिसमें कॉल फर्जी निकली थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के नए सब वैरिएंट से बचाव के लिए मास्क पहनना फिर होगा अनिवार्य! स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता