Aligarh: मां दुर्गा की पूजा करने पर भाजपा नेत्री रूबी के घर लगाए गए धमकी भरे पोस्टर, केस दर्ज

 
Aligarh: मां दुर्गा की पूजा करने पर भाजपा नेत्री रूबी के घर लगाए गए धमकी भरे पोस्टर, केस दर्ज

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan) के घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर लगाए जाने का मामला आया है. यह धमकियां उन्हें इसलिए मिलीं क्योंकि उन्होंने अपने घर में नवरात्र के इन दिनों में मां दुर्गा की एक मूर्ती स्थापित कर ली हैं, जिसके कारण उन्हें यह धमकी मिल रही है. हालांकि उन्होंने पुलिस का इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, रूबी मुस्लिम होने के साथ ही हिंदुओं के ज्यादातर त्योहारों को मनाती हैं, जिसको लेकर उन्हें इससे पहले भी फोन और पत्र के जरिए धमकियां मिलती रही हैं. लेकिन इस बार धमकी देने वाले ने उनके घर के गेट पर काफी बड़े-बड़े दो पोस्टर लगा दिए हैं. हालांकि अब वह पोस्टर पुलिस ने निकालकर अपने कब्जे में ले लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस मामले की जांच कर रहे सर्कल ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया हैै कि धमकी भरे पोस्टर लगाए जाने के संबंध में तहरीर मिली थी. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है'.

https://twitter.com/AHindinews/status/1575100249609490432

मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना करने पर मिली धमकी

वहीं भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने इस बयान देकर बताया है कि 'मैंने जब से श्री राम की पूजा की तब से यह चल रहा है और इस्लाम से खारिज करने की धमकियां मिलती रही हैं. भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना पर भी ऐसा हुआ था और अब जब मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की, फिर ऐसा हो रहा है... ऐसे लोग कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं'.

ये भी पढ़ें: देश के खिलाफ षड़यंत्र रचने पर भी मात्र पांच साल के लिए ही क्यों बैन हुआ PFI? समझिए कानूनी दांव-पेच

Tags

Share this story