Amit Shah Bihar Visit: क्यों अहम है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिन का बिहार दौरा?

 
Amit Shah Bihar Visit: क्यों अहम है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिन का बिहार दौरा?

Amit Shah In Bhihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के सीमांचल एरिया में अपने 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। यहां में कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वह सीथे पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा वापस जाएंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये किशनगंज पहुंचेंगे। जानिए क्यों अहम माना जा रहा है शाह का ये दौरा।

अमित शाह का दौरे के सियासी मायने

अमित शाह के इस दौरे से ठीक एक दिन पहले देश के 11 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर एनआईए और ईडी ने पीएफआई के 106 लोगों को गिरफ्तार कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. इस कार्रवाई में पीएफआई के पूर्णिया कार्यालय में भी छापेमारी हुई है। ऐसे में रैली से पहले आतंकवाद, अलगाववाद और घुसपैठ के खिलाफ इसे कड़ा संदेश माना जा रहा है. दरअसल पुर्णिया पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ इलाका है. जहां बड़ी संख्या में घुसपैठ होती है. माना जा रहा है इस इलाके में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में दाखिल होते हैं और इसी का नतीजा है कि इस इलाके में मुसलमानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पीएफआई उन्हें अपने टूल के रूप में इस्तेमाल करता है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है पीएफआई अवैध घुसपैठ करने वालों को लोकल लॉजिस्टिक यानी कि आईडी कार्ड से लेकर तमाम वह कागजात उपलब्ध करवाता है, जिससे वह भारतीय नागरिक की तरह आराम से रह सकें. इस बीच अमित शाह का दौरा और दौरे के पहले पीएफआई पर कार्रवाई घुसपैठिए और पीएफआई नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, UP के 55 जिलों में येलो और 2 में ऑरेंज अलर्ट

Tags

Share this story