Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, यात्रियों के लिए हुआ बड़ा निर्णय

 
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, यात्रियों के लिए हुआ बड़ा निर्णय

Amarnath yatra: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।इस दौरान जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, सीमा सुरक्षाबल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक, सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव, सेना और केंद्र सरकार और जम्मू और कश्मीर र प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री शाह ने दिए निर्देश

इस दौरान शाह ने कहा कि मोदी सरकार की यह प्राथमिकता है कि अमरनाथ यात्रियों को सुगमता से दर्शन हों और उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस लिए अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। ने हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से यात्रा बेस कैंप तक ना के मार्ग पर हर प्रकार की सुचारू व्यवस्था होनी हां चाहिए। शाह ने बैठक के दौरान ऑक्सीजन ए। सिलिंडर और उनकी रिफिलिंग सुनिश्चित करने की के साथ-साथ इसका पर्याप्त स्टॉक रखने और डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त चिकित्सा बेड और किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति से निपटने के के लिए एंबुलेंस व हेलीकॉप्टर तैनात करने को भी व कहा। बैठक में ये जानकारी भी दी गई कि अमरनाथ र यात्रा के सभी यात्रियों को आरएफआईडी कार्डदिए स जाएंगे। जिससे उनकी रियलटाइम लोकेशन का ह पता लगाया जा सके। हर अमरनाथ यात्री का पांच लाख रुपये और हर पशु का 50 हजार रुपये का बीमा करवाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

चारधाम यात्रा  

अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के शुरू हुए डेढ़ महीना से ज्यादा का समय हो चुका है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड सहित चारों धामों की यात्रा कर चुके है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं काफी उत्साह है राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार गुरुवार को बद्रीनाथ धाम में 21567 श्रद्धालु केदारनाथ में 18978, गंगोत्री में 8577, यमुनोत्री में 6527, हेमकुंड साहिब में 4313 तथा गौमुख 79 श्रद्धालु यानि कुल 60041 यात्री इन तीर्थ धामों में पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- इमरान खान पर सेना का दोतरफा वार, पीटीआई पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी

Tags

Share this story