Amritpal Singh Arrest: अमृतपाल सिंह को पुलिस ने मोगा गुरुद्वारा से किया गिरफ्तार, शांति बनाए रखने की अपील की

 
Amritpal Singh Arrest: अमृतपाल सिंह को पुलिस ने मोगा गुरुद्वारा से किया गिरफ्तार, शांति बनाए रखने की अपील की

Amritpal Singh Arrest: अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ्तार कर लिया. तीन दिन पहले उसकी पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था. गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था. वह यहां अपने समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था. अमृतपाल को बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा. अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज है. माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया.

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था जब उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू की गई थी. पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. उसने अपने एक समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था. 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन अमृतपाल फरार हो गया.

WhatsApp Group Join Now

Amritpal Singh Arrest के बाद पुलिस ने की ये अपील

पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि किसी तरह की फेक न्यूज शेयर न करें. पुलिस ने बताया कि मोग से अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. लोगों से अपील की गई है कि कोई भी फर्जी खबर शेयर न करे.

अमृतपाल समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था. इसके लिए वह शनिवार रात को मोगा के गांव रोडे पहुंचा. यहां उसके करीबियों ने पंजाब पुलिस के अफसरों से संपर्क किया. इसके लिए रविवार यानी आज का दिन चुना गया था. अमृतपाल सरेंडर के वक्त शक्ति प्रदर्शन करना चाहता था.

सादी वर्दी में पुलिस ने किया अरेस्ट

पंजाब पुलिस को आशंका थी कि भीड़ जमा होने पर किसी तरह का माहौल बिगड़ सकता है. इस वजह से अमृतसर के एसएसपी सतिंदर सिंह और पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस के IG रविवार सुबह ही गांव रोडे के गुरूद्वारे में पहुंच गए. सादी वर्दी में पहुंची पुलिस ने सुबह ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: Rahul Gadhi ने लोकसभा सचिवालय को सौंपा सरकारी बंगला, हाथ जोड़कर अफसर को दी चाबी

Tags

Share this story