Antilia case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को किया गिरफ्तार

 
Antilia case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को किया गिरफ्तार

एंटीलिया केस (Antilia Case) और मनसुख हिरेन मर्डर केस के मामले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) को गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह ही प्रदीप घर पर छापा मारा था. अब एनआइए उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

मुंबई में एनआईए ने बृहस्पतिवार सुबह शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के आवास पर छापेमारी की. इसके बाद एनआइए उनसे पूछताछ करने के लिए अपने दफ्तर ले आई. इससे पहले भी प्रदीप शर्मा के घर और उनके फाउंडेशन के कई ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी. प्रदीप के खिलाफ मनसुख हिरेन हत्या मामले में सबूत मिटाने का आरोप है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1405377157921050628

आपको बता दें कि पिछले साल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था. जिसके बाद से इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. इस मामले में अभी तक सचिन वाजे, सुनील माने और विनायक सिंदे समेत कई लोगों को पूछलाछ के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है. एंटीलिया मामले अब तक ये आठवीं गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें: राहत! परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत इन डाक्यूमेंट्स की बढ़ाई वैलिडिटी की तिथि, जानें

Tags

Share this story