सेना भर्ती पेपर हुआ लीक, सभी युवाओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा घर

 
सेना भर्ती पेपर हुआ लीक, सभी युवाओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा घर

सेना ने जनरल ड्यूटी कर्मियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना ने यह निर्णय प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना मिलने के बाद लिया है. अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में पुणे में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस बाबत एक अधिकारी ने कहा कि सही उम्मीदवार के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को सेना सहन नहीं करती.

अधिकारी के अनुसार, पुणे की स्थानीय पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार रात को सैनिकों (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रखने को लेकर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया.

WhatsApp Group Join Now

मायूस होकर घर लौटे उम्मीदवार

उत्तराखंड में थल सेना की जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है. इसके चलते गढ़वाल के विभिन्न जनपदों से आए हजारों उम्मीदवारों को मायूस होकर लौटना पड़ा. रविवार को लैंसडौन के गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में आर्मी की जनरल ड्यूटी का रिटन एग्जाम होना था. इस परीक्षा में 3708 युवा शामिल थे. परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में युवाओं के साथ उनके स्वजन भी गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: बेटी का नाम बनेगा अब घर की पहचान, उत्तरखंड के नैनीताल जिले से हुई शुरुआत

Tags

Share this story