Asaram Case: सजा पर सजा! इन काले कारनामों की वजह से बर्बाद हो गए आसाराम, जानिए इनकी पूरी हिस्ट्री

 
Asaram Case: सजा पर सजा! इन काले कारनामों की वजह से बर्बाद हो गए आसाराम, जानिए इनकी पूरी हिस्ट्री

Asaram Case: पाकिस्तान के सिंघ प्रांत में जन्में आसाराम की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं क्योंकि कार्ट ने आज यानि सोमवार को शिष्या के रेप केस मामले में उन्हें दोषी ठहराया है. इसके अलावा केस से जुड़े अन्य छह लोगों को अदालत ने बरी कर दिया है. वहीं अब कल इस मामले में आसाराम को सजा सुनाई जाएगी जबकि देखा जाए तो वह पहले से ही दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

दरअसल, यह केस साल 2013 में सूरत की रहने वाली एक शिष्या ने आसाराम पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया था कि बापू के बेटे नारायण साई ने उनकी छोटी बहन के साथ भी रेप किया है. इस केस में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला,जस्सी और मीरा आरोपी थी, जिन्हें कोर्ट ने आज वरी कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

इन काले कारनामों में शामिल रहे आसाराम

1. सबसे पहले आसाराम पर साल 2008 में कई सवाल उठे जब आश्रम में पढ़ने वाले दो बच्चों के शव साबरमती नदी में मिले. इस घटना से लोगों ने उन पर जमकर उंगलियां उठाईं.

2. फिर साल 2013 में आसाराम पर यूपी की रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया था जिससे बवाल मचा गया था, क्योंकि उस समय वह लड़की नाबालिग थी. इतना ही नहीं जांच में आसाराम द्वारा रेप की पुष्टि भी हुई थी. जिसकी वजह से उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

3. इसके बाद साल 2013 में सूरत की रहने वाली दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी.

कहां के रहने वाले हैं आसाराम?

साल 1941 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आसाराम पैदा हुए थे. फिर थोड़े समय वह अपने परिवार के साथ गुजरात चले आए और उनके पिता अपना कारोबार में लग गए. स्कूल नहीं गए और कक्षा चौंथी तक ही पढ़ाई की लेकिन फिर कुछ समय बाद आसाराम का संपर्क संत लीला शाह बाबा से संपर्क हुआ. बस यहां से वह प्रवचन करने लगे और यहीं अपना नाम भी बदला. पहले इनका नाम आसूमल था जो कि बाद में आसाराम एक बड़ा नाम बन गया.

ये भी पढ़ें: NIA की स्पेशल कोर्ट ने अहमद मुर्तुजा को सुनाई फांसी की सजा, जानें क्यों और क्या किया था अपराध?

Tags

Share this story