Assembly Election 2023: नागालैंड में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसका पत्ता हुआ साफ
Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने नागालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. यह चारों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. आपको बता दें कि पार्टी ने कोहिमा शहर से मेशेनलो काठ, मोकोकचुंग शहर से एलेम जोंगशी, भंडारी से चेनिथुंग हम्त्सोए और नोकलाक से पी. मुलंग को टिकट मिला है. इससे पहले कांग्रेस 4 फरवरी को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी थी.
इस दिन होंगे चुनाव
27 फरवरी से नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और वहीं नतीजे 2 मार्च तक घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने के लिए 7 फरवरी आखिरी तारीख होगी.
बीजेपी ने भी जारी की लिस्ट
बीजेपी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ संगठन में लड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है वही एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ने अलोंगटाकी सीट से नागालैंड इकाई के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को उतारा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में बन कर तैयार हुआ स्कल्पचर पार्क