Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर के बहुचर्चित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के खिलाफ अंततः मामला दर्ज हो गया है उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 294,323,506,427, और एससी एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई आरोप है कि उसने दलितों के साथ मारपीट की और हथियार लहराया इस घटना का कथित वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को एक शादी समारोह में युवक द्वारा हंगामा मचाया गया था वायरल वीडियो और साक्षियों के ब्यान के बाद अपराध दर्ज किया गया और पूरे मामले की जांच एसडीओपी खजुराहो द्वारा की जा रही है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा

इस मामले पर कथावाचक ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया के जरिए शालिग्राम के बारे में जानकारी मिली। हर विषय को मुझसे जोड़ना ठीक नहीं है। हम सनातन धर्म और बागेश्वर बालाजी की सेवा में लगे हैं। कानून को इसकी स्वच्छता और पारदर्शिता से जांच करनी चाहिए। हम गलत के साथ नहीं हैं जो करेगा वो भरेगा।
ये भी पढ़ें: कौन सी पार्टी को सपोर्ट करते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? सुनिए इस पर उनका जवाब, खूब वायरल हो रहा वीडियो