Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भोपाल में लगे पोस्टर, जानें क्यों हो रहा विरोध?

 
Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भोपाल में लगे पोस्टर, जानें क्यों हो रहा विरोध?

Bageshwar Dham: आज कल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इन दिनों चर्चा में हैं।  भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर दिए गए बयान पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भोपाल के अलग-अलग इलाकों में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। इनमें धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की गई है।

कलचुरि महासभा ने किया विरोध

श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपतिजनक टिप्पणी की है और वह पुराणों और शास्त्रों का हवाला दे रहे है। धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर खेद तो जताया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है।

WhatsApp Group Join Now

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने जताया खेद

बता दें कि कुछ समय पहले धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए अपने बयान पर खेद जताया था। मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है, वह हमारे पवित्र हिंदू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं. फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है. हम सब हिंदू एक हैं, एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है.'

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Tags

Share this story