Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक दिव्य दरबार सजाया गया. इस दरबार में लाखों की संख्या में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी उन्हें सुनने पहुंचे थे। शनिवार रात 9:00 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ। एक तरफ जहां लोग कार्यक्रम स्थल से अपने घर की तरफ निकल रहे थे, वही दूसरी तरफ लगभग 50 से 60 लोगों का एक समूह मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा।

महिलाओं के गहने चोरीजो लोग

पुलिस स्टेशन पहुंचे, उनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. इन महिलाओं का आरोप था कि, कार्यक्रम के दौरान इनके गले से मंगलसूत्र के अलावा गले से सोने की चेन भी चोरी की गई. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 36 महिलाओं ने मंगलसूत्र और गले की चेन चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस थाने पहुंची महिलाएं काफी परेशान नजर आईं।

पुलिस ने दर्ज किया केस

इन महिलाओं द्वारा जो जानाकारी पुलिस को दी गई है, उसके मुताबिक सोने के गहनों की कुल कीमत 4, 87000 रुपए आंकी गई है. महिलाओं के शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. आपको बता दें, मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 2 दिनों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इसे लेकर राजनीतिक बहस भी जारी है।

ये भी पढ़ें: Noida- तांबे का तार चोरी करने वाले चार लोग गिरफ्तार, कार और कैश हुआ बरामद

Exit mobile version