बरेली: युवक ने नहीं लगाया मास्क तो उठा ले गई पुलिस, हाथ-पैर में घुसी मिलीं लोहे की कीलें

 
बरेली: युवक ने नहीं लगाया मास्क तो उठा ले गई पुलिस, हाथ-पैर में घुसी मिलीं लोहे की कीलें

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी. एक व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान घर से बिना मास्क बाहर निकल गया तो पुलिस वाले उसे उठाकर थाने ले गए. पीड़ित मां का आरोप है कि पुलिस वालों ने उनके बेटे को थाने से गायब कर दिया.

जिसके बाद काफी तलाशने पर उनका बेटा चोटिल अवस्था में पड़ा मिला. मां का कहना है कि जब वह अपने लड़के के पास गई तो उसके हाथ और पैर में लोहे की कीलें घुसी हुई थी. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. एसएसपी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

एसएसपी ने बताया, युवक ने खुद रचा है पूरा षणयंत्र

वहीं पीड़ित मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास मामले की जांच करने की गुहार लगाई है. एसएसपी ने मामले की जानकारी की तो पता चला कि युवक ने खुद ही पूरा षणयंत्र रच लिया और सिपाहियों पर आरोप लगा दिया. हालांकि मामले की जांच अभी की जा रही है. वहीं युवक की मांं का कहना है कि पुलिस के आला अधिकारी अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए उनके बेटे पर ही आरोप लगा रहे हैं.

कोरोना काल में पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा है ऐसे में बाहर निकलने पर पाबंदी है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से बाहर जाता है तो उसे मास्क लगाना अनिवार्य है. लेकिन फिर भी अगर कोई मास्क नहींं लगाता है तो पुलिस उसका चालान करती है.

ये भी पढ़ें: नाम के विवाद को लेकर Khan Sir बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश, मेरा नाम अमित सिंह नहीं

Tags

Share this story