Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 जवानों की मौत

 
Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 जवानों की मौत

Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस और सेना मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. फायरिंग के बाद पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई. घटना में 2 दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से राइफल और गोलियां गायब होने का एंगल भी सामने आ रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में सेना से रिपोर्ट मांगी है. पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.

हमलावर सिविल ड्रेस में था. हमले में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं. फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है. बठिंडा के एसएसपी के मुताबिक यह आतंकी हमला नहीं है. पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है.

Bathinda Military Station में हमले की घटना से मचा हड़कंप

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फायरिंग मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में हुई. बठिंडा के SSP गुलनीत खुराना ने इस हमले के आतंकवादी घटना होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह जवानों की आपसी फायरिंग हो सकती है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार को सुबह संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध ने जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग करने वाला सादे कपड़ों में था.

WhatsApp Group Join Now

बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है. इस मिलिट्री स्टेशन की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है. यहां का एम्युनेशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है. सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: RAPIDX Train: 180 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी देश की रीजनल पहली रैपिड रेल, जानें खूबी

Tags

Share this story