Batla House Encounter: आतंकी आरिज खान दोषी करार, 15 मार्च को सजा का ऐलान

 
Batla House Encounter: आतंकी आरिज खान दोषी करार, 15 मार्च को सजा का ऐलान

Batla House Encounter: बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है. इस मामले में कोर्ट 15 मार्च को सजा का ऐलान करेगा. आरिज खान पर दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी बम ब्लास्ट करने का आरोप है. कोर्ट में यह सिद्ध हो गया है कि 19 सितंबर, 2008 को आरिज खान बाटला हाउस में मौजूद था और इंस्पेक्टर मोहन शर्मा और अन्य पुलिस वालों की हत्या में शामिल था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई की है.

वर्ष 2009 में हुए बटला हाउस मामले में आरिज समेत अन्य आरोपितों के होने की सूचना मिली थी. इस पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची थी और वहां पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे. उनकी हत्या के मामले में शहजाद अहमद उर्फ पप्पू को दोषी करार दिया जा चुका है.

WhatsApp Group Join Now

बम बनाने में एक्सपर्ट है आरिज

https://twitter.com/ANI/status/1368846423261810690

वहीं, बम बनाने में एक्सपर्ट आरिज वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश, 2008 में जयपुर और अहमदाबाद विस्फोट मामले में वांछित है. 13 सितंबर 2008 को आरिज खान अपने साथी आतिफ अमीन, मो. साजिद उर्फ छोटा साजिद, मो. सैफ व शहजाद अहमद उर्फ पप्पू के साथ बाटला हाउस के फ्लैट में मौजूद था. आरिज खान व शहजाद उर्फ पप्पू पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. फिर करीब एक महीने बाद दोनों अलग हो गए थे.

आपको बता दें कि नेपाल में आरिज ने मो. सलीम के नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था और वह नेपाल में पलपा, कपिलवस्तु और गोरखा क्षेत्र में रह कर रेस्टोरेंट चलाता था. नेपाल में आरिज ने दूसरी शादी कर ली थी. उसे दस साल बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरवरी 2018 को गिरफ्तार कर लिया था.

गौरतलब है कि बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) पर बॉलीवुड की एक फिल्म भी बनी है, जो कि पर्दों पर काफी सफल हुई थी. इसमें मुख्य भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई थी. यह फिल्म बटला हाउस एनकाउंटर पर ही बनाई गई थी. साथ ही यह फिल्म 2019 में रिलीज की गई थी.

ये भी पढ़ें: Kundli Border धरनास्थल पर कुछ युवकों ने किसानों पर तीन राउंड की फायरिंग, बाल-बाल बचे

Tags

Share this story