comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतISRO की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! 12 दिनों में 5.4 cm तक नीचे बैठा जोशीमठ, देखें सैटेलाइट की तस्वीरें

ISRO की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! 12 दिनों में 5.4 cm तक नीचे बैठा जोशीमठ, देखें सैटेलाइट की तस्वीरें

Published Date:

Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण जमीन नीचे बैठती जा रही है. वहीं अब इसको लेकर इसरो ने सैटेलाइट के जरिए अपनी रिपोर्ट तैयार की है जिसमें उसने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसरो ने बताया है कि जोशीमठ की जमीन पिछले 12 दिनों में (यानि 27 दिसंबर 2022 से 8 जनवरी 2023 के बीच) 5.4 cm तक नीचे धसक गई है.

इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) ने दो साल की सेटेलाइट तस्वीरों का अध्ययन करने के बाद अपनी एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार कौ सौंपी है, जिसमें उनका कहना है कि जोशीमठ हर साल 6.62 सेंटीमीटर यानी करीब 2.60 इंच धंस रहा है. बता दें कि वैज्ञानिकों ने यह सर्वे जुलाई 2020 से मार्च 2022 के बीच जोशीमठ और आसपास के करीब छह किलोमीटर क्षेत्र का किया है.

दिसंबर के आखिरी सप्ताह धंसना शुरू हुआ जोशीमठ

वही ISRO के ऑर्गेनाइजेशन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर यानी NSRC ने बताया कि दिसंबर के आखिरी और जनवरी के पहले सप्ताह के बीच जोशीमठ तेजी से नीचे धंसना शुरू हुआ था.पहले भी अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 के बीच जोशीमठ 9 सेंटीमीटर नीचे खिसक गया था.

ISRO Satellite
Image Credits: ISRO/Twitter

सैटेलाइट की तस्वीरों के मुताबिक ऊपर आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर सहित सेंट्रल जोशीमठ में सबसिडेंस जोन स्थित है. सबसे ज्यादा धंसाव जोशीमठ-औली रोड के पास 2180 मीटर की ऊंचाई पर नजर आया है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में धंसाव का क्राउन बोला जाता है. वहीं, जोशीमठ का निचला हिस्सा अलकनंदा नदी के ठीक ऊपर बसा हुआ है, जो कि धीरे-धीरे कर के बैठ रहा है.

ये भी पढ़ें: भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 1.5 लाख रुपए, और इन्हें दिया जाएगा मुआवजा

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...

अब बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे, RBI ने अपनाई ये नई तकनीक

RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के...