PM Modi के जन्मदिन पर देशवासियों को बड़ा तोहफा, आज 1 करोड़ से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन

 
PM Modi के जन्मदिन पर देशवासियों को बड़ा तोहफा, आज 1 करोड़ से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन

देश के प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज यानि शुक्रवार को 71वां जन्मदिन होने पर देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज के दिन दोपहर एक बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक इतनी अधिक मात्रा में रोजाना कभी भी वैक्सीन नहीं लगाई गई है लेकिन मोदी के जन्मदिन पर यह आंकड़ा भी पार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी है.

मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी हेते हुए बताया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन (1 Crore Vaccine) लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है.' फिर आगे वह कहते हैं कि हम निरंतर तेजी से वैक्सीन लगाने का कार्य जारी रखे हुए हैं.  आपको बता दें कि आज 1,00,71,776 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1438796601154146304

आपको बता दें कि इसससे पहले 31 अगस्त को भारत ने 1.30 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी थी, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा था. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कल ट्वीट कर लिखा था कि 'सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन’ की पीएम नरेंद्र मोदी जी ने देश को सौग़ात दी है! कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं.

ये भी पढ़ें: ठाकुर साहब ने बनाई थीं जन गण मन की धुन, जानिए इनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

Tags

Share this story