Bihar Panchayat Election Result: पंचायत उपचुनाव की मतगणना पूरी, परिणामों में दिखा महिलाओं का दबदबा

 
Bihar Panchayat Election Result: पंचायत उपचुनाव की मतगणना पूरी, परिणामों में दिखा महिलाओं का दबदबा

Bihar Panchayat Election Result: पंचायत उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार शाम 6:30 बजे रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया. इस उपचुनाव में 605 पदों पर वोटिंग हुई थी इसमें 260 पुरुष और 345 महिलाएं शामिल थी. सभी सीटों पर रिजल्ट आ गया। खास बात यह रही किस चुनाव में युवा प्रतिनिधियों की संख्या अच्छी खासी रही. चुनाव परिणाम सामने आया तो पता चला कि इस बार 21 से 25 वर्ष की आयु वर्ग वाले 122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में विजय हुए हैं.

बता दें कि मतगणना के लिए 300 बूथ बनाए गए थे. 127 बूथ पर मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद पदों पर काउंटिंग के दौरान वेब रिकॉर्डिंग का भी प्रयोग किया गया. वहीं प्रखंड स्थित अन्य मतगणना केंद्र पर भी रिकॉर्डिंग करवाई गई. शनिवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई काउंटिंग शाम तक चली सभी युवा जगदी में डिजिटल लॉक को निर्वाचित पदाधिकारी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में खोला गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SECBihar/status/1662296366016765952?s=20

महिलाओं ने मारी बाजी

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला परिषद सदस्य के 7 सीटों पर वोटिंग हुई थी जिसमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं विजय घोषित हुए. वहीं पंचायत समिति सदस्य के 41 पदों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 11 पुरुष और 30 महिलाओं ने बाजी मारी. इसी तरह से ग्राम पंचायत मुखिया के 48 पदों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 21 पुरुष और 27 महिलाओं ने जीत हासिल की. इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 316 पदों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 140 पुरुष और 177 महिला ने बाजी मारी और ग्राम कचहरी पंच के 141 पदों पर वोटिंग हुई. इसमें 56 पुरुष और 85 महिलाओं ने जीत हासिल की.

इन पदों पर हुआ था मतदान

राज्य के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पजों के लिए 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ था. आयोग द्वार 3522 पदों पर मतदान करवाया गया था. जिसमें जिला परिषद के 7 सीटों पर उपचुनाव हुआ था. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के 44, मुखिया के 50, सरपंच के 55 और पंचायत सदस्य के 556 सीटों पर भी उपचुनाव (Bihar Panchayat Election Result) कराया गया था. वहीं पंच के लिए कुल 2,810 पदों पर चुनाव हुआ है.बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में 1961 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा थे. 

वहीं वोटिंग के दिन 44.85 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. गुरुवार को हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोट 51.91 प्रतिशत कैमूर में पड़े. इसके बाद अररिया में 51.06 प्रतिशत और पश्चिम चंपारण में 50.51 प्रतिशत वोट पड़े. इस बार चुनाव में 2805 बूथ बनाए गए थे. जिन पर 15, 57, 034 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें 8, 15, 480 पुरुष और 7, 41, 504 महिला और 49 अन्य मतदाता शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: Cambodia Crocodile- खौफनाक मंजर! 40 मगरमच्छों ने एक शख्स को जिंदा चबा डाला, जानें पूरी घटना

Tags

Share this story