बिहार के कटिहार में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग बोले- 'भगवान का अवतार'

 
बिहार के कटिहार में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग बोले- 'भगवान का अवतार'

कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, वही बिहार के कटिहार से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे लोग हैरान हैं. दरअसल यहां एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है. जिसके चार हाथ और चार पैर हैं. जैसे ही लोगों को इस बात की खबर पढ़ी.

आसपास के कई इलाके के लोग अस्पताल में उस बच्चे को देखने पहुंच गए. यही नहीं अस्पताल में बच्चे को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग बच्चे को एक दफा देखना चाहते थे. वहीं खबर सुनते ही किसी ने उस बच्चे के जन्म को कुदरत का करिश्मा कहा तो कोई उसे भगवान का अवतार बता रहा है.

वहीं आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अगला गंज से कटिहार सदर अस्पताल लाया गया था. इसी अस्पताल में उन्होंने इस अद्भुत बच्चे को जन्म दिया.

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई चमत्कार या अजूबा नहीं है, मेडिकल साइंस में ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. डॉक्टर ने बताया कि इस बच्चे को फिजिकली हैंडीकैप या असामान्य कहा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये अजूबा या दैवीय करिश्मा बिलकुल नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में रह रहे बच्चे के पिता का कहना है कि वे पहले भी बच्चे का चेकअप करा चुके हैं, लेकिन तब कोई ऐसी बात सामने नहीं आई. उन्होंने ये भी बताया कि वो अल्ट्रासाउंड भी करा चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट में डॉक्टरों ने यही बताया कि बच्चा सही है.

ज़ाहिर है इस अनोखे बच्चे के जन्म के बाद अब ये चर्चा का विषय बन चुका है. आपको बता दें इससे पहले भी बिहार के गोपाल में एक ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया था जिसमें एक महिला ने तीन हाथ और तीन पैर वाले बच्चे को जन्म दिया था.

Tags

Share this story