उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक आया वापस, ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच बढ़ा टकराव

 
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक आया वापस, ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच बढ़ा टकराव

Venkaiah Naidu Twitter Blue Tick: ट्विटर द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल @MVenkaiahNaidu पर ब्लू टिक अचानक से हटाने के बाद वापस लगा दिया गया है. तक़रीबन 3 घण्टे पहले उपराष्ट्रपति का ट्विटर हैंडल अनवेरीफाइड कर दिया गया था जिसके बाद आईटी मन्त्रालय ने इस मामले को लेकर कड़ाई से निपटने की बात कही थी.

अकाउंट वेरीफाइड होने के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि नायडू @MVenkaiahNaidu का निजी ट्विटर हैंडल लंबे समय से निष्क्रिय था और ट्विटर एल्गोरिदम ने नीले बैज को हटा दिया.

उन्होंने कहा कि ट्विटर वेरीफिकेशन बैज बहाल करने की प्रक्रिया में है. पर्सनल हैंडल से पोस्ट किया गया आखिरी ट्वीट पिछले साल 23 जुलाई को किया गया था.

WhatsApp Group Join Now

जुलाई 2020 से अकाउंट निष्क्रिय है: ट्विटर प्रवक्ता

उधर इस घटना पर एक ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, "जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है. "

ब्लू टिक मतलब अकाउंट प्रमाणिक

बता दें कि ट्विटर के मुताबिक किसी भी हैंडल पर ब्लू टिक रहने का मतलब है कि वह अकाउंट प्रामाणिक है और सभी तरह की वेरिफिकेशन से गुजर चुका है. साथ ही यह ब्लू टिक पाने के लिए आपका अकाउंट सक्रिय भी होना चाहिए.

ट्विटर के अनुसार, वेरिफिकेशन सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए लोगों को खातों की प्रामाणिकता के बारे में सूचित करके सार्वजनिक बातचीत की सेवा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

वेरीफाइड होने के लिए अकाउंट उल्लेखनीय, प्रामाणिक और सक्रिय होना चाहिए

किसी भी अकाउंट का वेरीफाइड होने के लिए वह उल्लेखनीय, प्रामाणिक और सक्रिय होना चाहिए. ट्विटर जिन छह प्रकार के उल्लेखनीय खातों की पुष्टि करता है उनमें सरकारी कंपनियां, ब्रांड और गैर-लाभकारी संगठन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, खेल और निर्यात, कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.

इस बीच, भाजपा मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से नीले बैज को हटाने पर ट्विटर पर सवाल उठाया और इसे 'भारत के संविधान पर हमला' करार दिया.

नखुआ ने आज ट्वीट किया, "@Twitter @TwitterIndia ने भारत के उपराष्ट्रपति श्री @MVenkaiahNaidu जी के हैंडल से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है."

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार पर लगा वैक्सीन घोटाले का आरोप, चौतरफा घिरे मुख्यमंत्री

Tags

Share this story