ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम! सुखोई ने भारत से भगाया विमान, खतरा टला

 
ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम! सुखोई ने  भारत से भगाया विमान, खतरा टला

ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम (Bomb in Flight) होने की सूचना मिली है जिससे हड़कंप मच गया है. वहीं इस फ्लाइट को पहले देश की राजधानी दिल्ली में लैंड कराने पर विचार किया जा रहा था लेकिन परमीशन नहीं मिलने पर फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. इसके अलावा सूत्रों से जानकारी मिली है कि जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने के लिए क्रू मेंबरों ने इजाजत नहीं मांगी है.

वहीं भारतीय वायु सेना ने ANI को पुष्टि कर बताया है कि 'चीन जाने वाली महान एयर फ्लाइट जिसमें बम का खतरा था विमान अब भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर है'. इसलिए अब भारत में किसी प्रकार का कोई भी खतरा नहीं है. बता दें इस विमान को सुखोई ने भारत से बाहर की तरफ खदेड़ा है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस मामले पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिस संजय तोमर ने बताया है कि 'हमें 9:25 पर फायर कंट्रोल रूम पर इरानी एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. SOP के तहत सहायक मंडल अधिकारी को वहां भेजा था. 10:05 पर एयर पोर्ट से ऑल क्लियर की सूचना मिली थी जिसके बाद हम वापस आ गए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1576832748366725126

बताया जा रहा है कि यह विमान दिल्ली और जयपुर के एयरस्पेस में लगभग 45 मिनट तक उड़ता रहा. लेकिन इसे जमीन पर उतरने की परमीशन नहीं है. बता दें कि ये फ्लाइट लगभग ढाई घंटे से ऊपर ही हवा में घूम रही है. वहीं पुलिस को फ्लाइट नंबर IRN081 में बम रखने होने की जानकारी नौ बजकर बीस मिनट पर मिली है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1576812245631533056

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त फ्लाइट बांग्लादेश के एयरस्पेस में घूम रही है. माना जा रहा है कि लैंडिग की इजाजत न मिलने से फ्लाइट अब सीधे अगले दो घटों के अंदर चीन के एयरपोर्ट पर उतरेगी. जबिक देखा जाए तो फ्लाइट करीब 2 घंटे से हवा में ही घूम रही है. फिलहाल बम होने की आधाकारिक खबर सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari मर्डर केस में वीआईपी की तलाश जारी,पुलिस को मिली 1 हजार से ज्यादा नंबरों की लिस्ट

Tags

Share this story